वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 29 -- उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के दिल्ली क्षेत्र में स्थित दिल्ली सराय रोहिल्ला-साहिबाबाद स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-241 बी पर रि-गर्डरिंग कार्य एवं गाजियाबाद यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाक दिसंबर के पहले सप्ताह में रहेगा। ब्लॉक के चलते ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण, पुनर्निर्धारण की संचालित किया जाएगा। रेलवे ने ब्लॉक के संबंध में प्रभावित होने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी है।मार्ग परिवर्तन-दिल्ली-शाहदरा स्टेशन पर ठहराव नहीं - 06 दिसंबर-15091 दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-मेरठ सिटी-टापरी-लक्सर-मुरादाबाद के रास्ते चलेगी। - 13 दिसंबर-15091 दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद के रास्ते जायेगी। - 14 दिसंबर-12036 दिल्ली-टनकपुर...