मोहनश्याम रावत, मई 2 -- यूपी की कल्पतरु ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी, निदेशक आदि पर मथुरा और यूपी में ही नहीं अन्य कई प्रांतों में लोगों से विभिन्न मामले में ठगी के आरोप हैं। अब नया मामला गोवा का प्रकाश में आया है। गोवा में कल्पतरु कंपनी के एमडी समेत आधा दर्जन से अधिक निदेशक आदि के खिलाफ करीब दो हजार लोगों ने पांच साल में रकम दो गुना करने के नाम पर 10 करोड़ से अधिक रकम लेकर वापस न करने के आरोप में 1500 शिकायतें की थीं। पणजी पुलिस स्टेट कंपलेंट के रूप में एफआईआर दर्ज कर विवेचना कर रही है। पिछले सप्ताह मथुरा आयी गोवा पुलिस टीम कल्पतरु ग्रुप के एमडी जेकेएस राणा का मृत्यु प्रमाण पत्र ले गयी है और नामजदों को बी-वारंट पर ले जाने की तैयारी कर रही है, ताकि इनसे पूछताछ कर विवेचना आगे बढ़ाई जा सके। बताते चलें कि भले ही मथुरा क्राइम ब्रांच टीम ने सैकडों ...