बागपत, अगस्त 18 -- राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि यूपी-हरियाणा सीमा विवाद कई दशक पुराना है। यहां के किसानों की काफी जमीन उधर चली गई है। इस समस्या के स्थाई समाधान को लेकर वे मुख्यमंत्री से मिलेंगे। केपी मलिक सोमवार को डॉ नीरज मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हाईटेक एनआईसीयू के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। यमुना के तेज बहाव में किसानों की काफी जमीन, फसल बर्बाद हो जाती है। वैसे कोताना, जागोस व दूसरे यमुना तटों पर बंध बनाए गए हैं, इसके बावजूद अभी और कार्य किया जाना जरुरी है। कहा कि वन विभाग का एक गेस्ट हाउस जल्द सरूरपुर व गुफा मंदिर के बीच में होने जा रहा हैं। इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रबंधक डॉ पंकज कुमार, डॉ सुधा रानी, नितिन गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...