सहारनपुर, जून 11 -- हरियाणा के गांव पोभारी के लोगों द्वारा नकुड़ तहसील के गांव टाबर की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर आबादी बसाने और अवैध रेत खनन परिवहन को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए पैमाइश कर अवैध कब्जा हटाने के प्रक्रिया शुरू कर दी है। तहसील प्रशासन ने डीएम को रिपोर्ट भेजी है। साथ ही यमुना नदी से रेत खनन रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही सड़क में पिलर लगाए गए हैं और खाई खोदी गई है। हरियाणा का गांव पोभारी यमुना नदी से अवैध रूप से रेत खनन करने के लिए चर्चित रहा है। बीते वर्ष 13 दिसंबर की रात गांव टाबर के जंगल में बने डेरे के सामने नलकूप की पाइपलाइन से खेतों में पानी दे रहे किसान द्वारा अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पाइप लाइन के ऊपर से गुजारने का विरोध करने पर किसान की पत्नी सुरेंद्र कौर की ट्रॉली के नीचे कुचलकर हत्या कर...