शामली, नवम्बर 11 -- दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को हुए कार धमाके की घटना से पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है। इसी के चलते कैराना में यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस टीमें वाहनों की सघन चेकिंग में जुटी हुई हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके। एसपी ने भी निरीक्षण कर पुलिस की मुस्तैदी का जायजा लिया। दिल्ली में कार धमाके की घटना के बाद से उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट के चलते कैराना में यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाई गई है। बॉर्डर पर पुलिसकर्मी चौक-चौबंद हैं। सीओ श्याम सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सभी आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली। रात करीब एक बजे एसपी एनपी सिंह ने भी बॉर्डर क्षेत्र का दौरा किया और पुलिस बल की मुस्तैदी का जायजा लिय...