अलीगढ़, सितम्बर 29 -- यूपी-हरियाणा की सीमा के सीमांकन का पांच माह में जवाब नहीं दे पाए अफसर मेरठ मंडल के कमिश्नर ने जिला प्रशासन से मांगा जवाब, भेजा पत्र सीमा पर स्थित ग्रामों का दोनों राज्यों के राजस्व अभिलेखों से होना था मिलान दोनों राज्यों के बीच सीमांकन करते हुए सिहददे स्थापित किए जाने थे कमिश्नर ने लिखा, अधिकारियों द्वारा शासकीय कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश और हरियाणा के किसानों के बीच यमुना खादर की भूमि पर चला आ रहा सीमा विवाद का अब तक निस्तारण नहीं हो सका है। दोनों राज्यों के मध्य, सीमा पर स्थित ग्रामों का सीमांकन तय करने के लिए पूर्व में कुल कितने पिलर स्थापित किये गये थे,स्थापित किये गये पिलरों की वर्तमान स्थिति क्या है एवं वर्तमान स्थिति/राजस्व अभिलेखों के अनुसार कितने और पिलर स्थापित कि...