लखनऊ, सितम्बर 9 -- अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने कहा है कि यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का लाभ उठाकर स्पेस टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियों और रक्षा निर्माण इकाइयों को आकर्षित कर सकता है। उन्होंने राज्य सरकार की पहल की सराहना करते हुए प्रस्तावित नीति को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाने पर जोर दिया, ताकि स्टार्टअप्स, शोध संस्थान और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारियां इसमें शामिल हो सकें। शुभांशु शुक्ला मंगलवार को इंवेस्ट यूपी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने उत्तर प्रदेश में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी (स्पेस टेक्नोलॉजी) संबंधी निवेश और उद्योग के नए पारिस्थितिकी तंत्र के विकास की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने लखनऊ में प्रस्तावित आकाश भवन स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी पार्क की भी प्रस्तुति दी। यह केंद्र छात्रों, शोधकर...