सोनभद्र, जनवरी 25 -- बभनी। मिशन शक्ति अभियान नारी सृजन से सशक्तिकरण और उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की शाम जनता शिक्षण संस्थान में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसमे विभिन्न क्षेत्रों से आए कवियों की कविताओं पर श्रोता झूमते रहे। शनिवार की शाम जनता शिक्षण संस्थान में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत शनिवार की शाम कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ शिक्षक एसके पांडेय, प्रबंधक कासीम हुसैन, डा. विजय शुक्ला ने दीप प्रजवलित कर किया गया। कविता पाठ में नरसिंह साहसी, बेहर बनारसी, सुनील चऊचक,अल्का केसरी आयरा, यथार्थ विष्णु,रामगोपाल,भागवत धामी,आशीष, सूर्यकांत कवियों ने काव्य पाठ किया। इस मौके पर जनता शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य डा. अमर देव पांडेय, राम प्रकाश, श्रषिकेश पांडेय, प्रियाशु शर्मा, नरेश गु...