रायबरेली, सितम्बर 21 -- रायबरेली, संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में रायन इंटरनेशनल स्कूल के खेल के मैदान पर 11वीं यूपी स्टेट स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल आयोजित किया गया। स्केटिंग टीम के चयन ट्रायल में 35 बालक व बालिका खिलाड़ियों ने सहभाग किया। खिलाड़ियों ने ट्रायल्स में प्रोफेशनल इन लाइन स्केट्स एवं क्वॉड स्केट्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। ट्रायल संपन्न होने के बाद जिले की टीम की घोषणा पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनजीत सिंह ने की। टीम में मोहम्मद अज़हान, आदित्य राज सिंह, फवाद आफरीदी, वेदांश सिंह एवं रजा अब्बास का चयन किया गया। क्वाड स्केट्स में धान्या मिश्रा एवं अर्जुन द्विवेदी का चयन किया गया। टीम कोच स्केटिंग एसोसिएशन के सचिव अभिषेक द्विवेदी एवं ...