आगरा, सितम्बर 7 -- छठी यूपी स्टेट ओपन रोलर डर्बी चैंपियनशिप का रविवार को समापन हुआ। आयोजन समिति से जुड़े मनोज शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता द स्केट्स हब पर आयोजित हुई। इसमें बालक वर्ग में इटावा प्रथम, नोएडा द्वितीय, झांसी तृतीय, बालिका वर्ग में नोएडा प्रथम, अलीगढ़ द्वितीय, इटावा तृतीय रहा। आगरा की भूमि सिंह ने स्वर्ण पदक, दिव्यांशी जादौन, अथर्वी और मो. इहान खान ने कांस्य पदक जीते। इस अवसर पर रोलर डर्बी अध्यक्ष अर्चना, राजीव कुमार शर्मा, ज्योतिका राणा, मनोज शर्मा, कल्पना, सरिता, दीपांशु गौतम, कर्नल अजय सिंह चौहान, केके सिंह, अजय कुमार, वीरपाल सिंह, नितेश नौहवार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...