पीलीभीत, अगस्त 11 -- पीलीभीत। डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से बेनहर पब्लिक स्कूल में द्वितीय मास्टर्स यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 23-24 अगस्त को होगी, जिसमें 120 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रेसीडेंट गुरुदित्त सिंह सैहमी ने बताया कि प्रथम मास्टर्स यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियागिता आगरा में आयोजित की गई थी। द्वितीय पीलीभीत और तृतीय प्रयागराज में आयोजित की जाएगी। तीनों स्थानों पर रैंकिंग मिलने पर स्टेट चैंपियन चुना जाएगा। उन्होंने बताया कि टेबल टेनिस प्रतियोगिता 23-24 अगस्त को बेनहर पब्लिक स्कूल के आडोटोरियम में होगी। इसमें 40 से 80 से अधिक आयुवर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश के टेबल टेनिस संघ लखनऊ के डायरेक्टर अरुण कुमर बनर्जी, सचिव निर्मोय मित्रा, अध्यक्ष संजीव पाठक, पूर्व कोषाध्यक्ष एनके लहरी के मार्गद...