मुजफ्फर नगर, अप्रैल 26 -- जानसठ रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर योग एवं स्वास्थ्य विज्ञान महाविद्यालय में योगासन स्पोर्टस फेडरेशन ऑफ भारत के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश स्टेट योगासन चै्प्यियनशिप 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें मुजफ्फरनगर, लखनऊ, औरेया, गाजियाबाद, नोएडा, शामली, सहारनपुर व गाजीपुर के टीमों के लगभग 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, संस्थापक, महर्षि पतंजलि अन्तर्राष्ट्रीय योग विद्यापीठ के स्वामी कर्मवीर, महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव अरूण कुमार खण्डेलवाल, प्रबन्ध समिति सदस्य सुनील कुमार गोयल, ललित माहेश्वरी, डा. सहदेव आर्य व कालेज प्राचार्य डा. अरविन्द कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा...