काशीपुर, जून 10 -- झांसी के मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 3-6 जून तक आयोजित यूपी स्टेट जूनियर पुरुष व महिलाबॉक्सिंग चैंपियनशिप में साईं काशीपुर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में साई के विवेक केसरवानी 48 किग्रा और निवेश पाल 52 किग्रा ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश स्तर पर काशीपुर का नाम रोशन किया। वहीं अमृत गुप्ता 75 किग्रा ने भी प्रतियोगिता में सहभागिता दर्ज कराई। विवेक केसरवानी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बेस्ट बॉक्सर के खिताब से नवाजा गया। उल्लेखनीय है कि ये तीनों खिलाड़ी दो माह पूर्व ही साई काशीपुर केंद्र में चयनित हुए थे और तब से सिकंदर पटेल, मुकेश बेलवाल एवं वरुण शर्मा जैसे अनुभवी कोचों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सफलता पर केंद्र प्रभारी नीरज कुमार, एथलेटिक्स कोच ओमप्रकाश, संदीप नेगी और वेट लिफ्टिंग...