आगरा, नवम्बर 8 -- लखनऊ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही यूपी स्टेट सबजूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप के तीसरे दिन आगरा की पूर्णिमा देव गौतम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया है। पूर्णिमा ने 29 किग्रा भारवर्ग श्रेणी में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल में भी पूर्णिमा ने शानदार खेल दिखाया व रजत पदक जीता। पूर्णिमा के पदक विजेता प्रदर्शन पर परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है। पूर्णिमा खंदारी स्थित ऑल सेंट्स स्कूल में कक्षा 5 की छात्रा हैं। पिता देवेंद्र गौतम ने बेटी की सफलता पर हर्ष जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...