बागपत, सितम्बर 11 -- राजस्थान के जयपुर में संपन्न हुई 48 वीं यूपी स्टेट चैंपियनशिप में जौहड़ी की दादी चंद्रो शूटिंग रेंज के तीन शूटरों ने चार पदक जीते हैं। कोच वाजिद खान ने बताया 30 अगस्त से 7 सितंबर तक चली इस चैंपियनशिप में रेंज के शूटर अक्षित डबास ने दस मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत जूनियर पुरुष वर्ग में 600 में से 566 अंक प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। दस मीटर एयर पिस्टल जूनियर पुरुष टीम स्पर्धा में रेंज के रविपाल, अक्षित डबास, जयंत तोमर ने भी शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीता हैं। पदक जीतकर बुधवार को रेंज पर आये पदक विजेता शूटरों का अध्यक्ष विनोद तोमर, महासचिव सुमित राठी, अंतरराष्ट्रीय शूटर शेफाली तोमर, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह उर्फ बबलू प्रधान ने स्वागत कर उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर रामबीर तोमर, कंवरपाल, मोहिनी,समीर ,भूपेंद्र, चिराग त...