आगरा, सितम्बर 7 -- मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में 14 सितंबर से होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली आगरा जनपद की टीम का चयन 8 सितंबर (आज) को सुबह 8:00 बजे एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर होगा। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नरेंद्र कुमार ने बताया कि बालक और बालिका दोनों वर्गों में होने वाले ट्रायल में अंडर- 14, 16, 18, 20 व 23 आयुवर्ग में ट्रैक, थ्रो, जंप के ट्रायल होंगे। ट्रायल में प्रतिभाग के इच्छुक एथलीट अपने साथ एएफआई की यूनिक आईडी साथ लेकर अवश्यक आएं। अधिक जानकारी के लिए अंतरराष्ट्रीय एथलीट रतन सिंह भदौरिया, रामलाल यादव, गौरव शर्मा, वंदना दीक्षित से संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...