बरेली, सितम्बर 23 -- बरेली। रविवार को साईं रीजनल सेंटर लखनऊ में हुई एक दिवसीय एक्वाथलॉन चैंपियनिशप में सेक्रेड हार्ट्स के कक्षा 11वीं के छात्र समीर सिंह ने सिल्वर पदक जीता है। समीर ने चैंपियनशिप के अंतर्गत आने वाले 750 मीटर तैराकी व पांच हजार मीटर दौड़ में यह मेडल जीता। इस मौके पर विद्यालय के एकेडिमक डायरेक्टर निर्भय बेनीवाल ने छात्र को शुभाशीष देते हुए कहा कि यह विद्यालय के साथ जिले के लिए गौरव की बात है। प्रधानाचार्या डॉ. उर्मिला बाजपेयी ने छात्र के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए कहा कि सेक्रेड हार्ट्स पढ़ाई के साथ-साथ जीवन के हर क्षेत्र में विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...