लखनऊ, अक्टूबर 8 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता यूपी सैनिक स्कूल के 25 कैडेटों ने एनडीए/आईएनए परीक्षा उत्तीर्ण की है। परिणाम में कक्षा 12वीं बैच 2025-26 की पांच बालिका कैडेट शामिल हैं। यह एनडीए और भारतीय नौसेना अकादमी में प्रशिक्षण लेंगी। सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव ने सभी कैडेट को बधाई दी और इनके प्रयासों को सराहा। स्कूल ने एक बार फिर यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय नौसेना अकादमी की लिखित परीक्षा में उल्लेखनीय परिणाम पाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। देश का पहला सैनिक स्कूल है। 50 कैडेट के वर्तमान बैच में 25 ने लिखित परीक्षा पास की है। प्रधानाध्यापक लेफ्टिनेंट कर्नल सचिन चमोली समेत अन्य ने चयनित कैडेट को शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...