वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 10 -- आगामी दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा को देखते हुए रेलवे बरेली होकर अमृतसर-छपरा पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। ट्रेन संबंध में रेलवे से संचालन तिथि और टाइम जारी कर दी है। इन ट्रेनों को त्योहारी भीड़ को देखते हुए चलाया जाएगा। 28 सितंबर से एक दिसंबर तक संचालित की जाएगी।04608 अमृतसर-छपरा साप्ताहिक 28 सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार अमृतसर से 09:40 बजे प्रस्थान कर ब्यास जं. 10:12 बजे, जलन्धर सिटी 10:50 बजे, फगवाड़ा 11:14 बजे, ढंडारीकला 12:10 बजे, सरहिन्द 12:56 बजे, राजपुरा 13:12 बजे, अम्बाला कैंट 13:55 बजे, यमुनानगर जगाधरी 14:37 बजे, सहारनपुर 15:15 बजे, मुरादाबाद 18:18 बजे, बरेली 19:37 बजे, सीतापुर 23:00 बजे दूसरे दिन गोण्डा 02:10 बजे, गोरखपुर 05:10 बजे, सीवान 07:20 बजे छूटकर छपरा 09.00 बजे पहुंचेगी। यह भ...