सोनभद्र, सितम्बर 14 -- यूपी के सोनभद्र से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। चलती ट्रकों और हाईवा पर पुलिस वाले ही पत्थरबाजी कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए यूपी पुलिस पर तंज कसा है। मामला सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी स्थित खनिज विभाग के चेकपोस्ट बैरियर का है। वीडियो वायरल होती ही एसपी अशोक कुमार मीणा भी सख्त हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक को हटा दिया है और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी स्थित खनिज विभगा के चेकपोस्ट के समीप शुक्रवार की रात खनन सर्वेयर योगेश शुक्ला की तरफ से ट्रकों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान टोल प्लाजा की तरफ से तेज गति से कई ट्रक आते हुए दिखाई दिए। इसके बाद सर्वेयर और उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने ट्रक क...