अररिया, दिसम्बर 4 -- नंद किशोर भगत नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कन्हैली की बीएससी टीआर-1 की शिक्षिका नवंबर 2023 में स्कूल में आकर बीपीएससी शिक्षिका के रूप में अपना योगदान दिया था। इन दो वर्षों में स्कूल के शिक्षक समेत बच्चों के दिल में ऐसी जगह बना ली थी कि सभी उसे प्यार करने लगे थे। मासूम सी दिखने वाली 24 वर्षीय शिवानी हमेशा समय पर स्कूल आया जाया करती थी लेकिन बुधवार की सुबह जब वह फारबिसगंज स्थित अस्पताल रोड डेरा से स्कूल के लिए निकली होगी तो उसने सोचा भी नहीं होगा कि रास्ते में मौत उसका इंतजार कर रहा है। जैसे ही उसकी स्कूटी शिव मंदिर कन्हैली के समीप पहुंची की हथियार से लैस दो बदमाश उसकी स्कूटी को रोककर गोली चलाकर उसे वहीं ढेर कर दिया। आसपास के लोगों को समझ भी नहीं आया कि यहां क्या घटना घटी है। सुबह का स...