काशीपुर, जून 23 -- जसपुर, संवाददाता। यूपी बार्डर से सटे राज्य के कई गांवों के किसानों को किसान सम्मान निधि मिलने में दिक्कत आ रही है। उनकी केवाईसी नहीं हो पा रही है। पूर्व विधायक ने मामले की जानकारी प्रभारी एवं कृषि मंत्री को दी है। कृषि मंत्री ने समस्या का हल कराने का भरोसा दिलाया है। बता दें कि मुरादाबाद और बिजनौर जिले की सीमाएं जसपुर क्षेत्र से सटी हैं। जसपुर के अधिकांश गांवों के किसानों की भूमि यूपी में तो घर उत्तराखंड में है। इसी तरह से यूपी के सीमांत गांवों के किसानों की भूमि भी जसपुर क्षेत्र में है। बताते हैं कि इसके चलते किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि में अड़चनें आ गईं। किसान, बैंकों में अपनी केवाईसी नहीं करा पा रहे हैं। साथ ही आला अफसरों के चक्कर काट रहे हैं। इससे परेशान होकर किसानों ने पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिं...