लखनऊ, अगस्त 25 -- इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों पर निषाद पार्टी की नजर है। वह चाहती है कि एनडीए कोटे से कुछ सीटें उसे भी मिलें। सूत्रों के मुताबिक पार्टी का ध्यान यूपी की सीमा से सटी बिहार की विधानसभा सीटों पर है। निषाद पार्टी अपने सांगठनिक फेरबदल में तो जुटी ही है, वह उत्तर प्रदेश के बाहर भी अपने विस्तार की योजना बना रही है। बिहार में होने वाले चुनावों के मद्देनजर पार्टी ने अपने राष्ट्रीय सचिवों को बिहार की जिम्मेदारी सौंपी है। रविंद्र मणि निषाद को पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव बनाने के साथ ही मिठाई लाल और जनकनंदिनी निषाद को बिहार का सह प्रभारी बनाया गया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो सितंबर के पहले सप्ताह तक पार्टी यूपी-बिहार सीमा से सटे क्षेत्रों में बैठक करके चुनाव के मद्देनजर अपनी ताकत का आकलन करेगी। अगर सब बेहतर रहा तो पार्...