लखनऊ, सितम्बर 10 -- नेपाल में संवेदनशील स्थिति को देखते हुए सीमा से सटे यूपी के जिलों में सतर्कता और बढ़ा दी गई है। इन जिलों में दो-दो कंपनियां पीएसी तैनात करने के अलावा अतिरिक्त फोर्स भी लगा दी गई है। डीजीपी राजीव कृष्ण और एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश नेपाल सीमा के जिलों के एसपी से लगातार सम्पर्क बनाए हुए हैं। उनसे नेपाल के हालातों की वजह से सीमा पर होने वाली हलचल को लेकर लगातार जानकारी ले रहे हैं। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। यूपी पुलिस एसएसबी के अलावा नेपाल की पुलिस से भी सम्पर्क में है। हालांकि वहां के वर्तमान हालत में नेपाल के पुलिस अफसर ज्यादा बात करने की स्थिति में नहीं है। डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि नेपाल में वर्तमान स्थिति अभी सामान्य नहीं हुई है। दो दिन पहले से ही यूपी पुलिस अलर्ट है। वहां के बदलते हालातों को देखते ...