आरा, नवम्बर 11 -- -कई दिनों बाद मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता आरा, हमारे संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम की ओर से बक्सर-पटना फोरलेन पर गीधा के समीप वाहन जांच के दौरान मंगलवार को यूपी से वैशाली जा रही लग्जरी कार से चार लाख रुपए की विदेशी शराब जब्त की गई। मौके से शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसे शाम में जेल भेज दिया गया। इस कारण शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पिछले कई दिनों के बाद मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए डीएम तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। सहायक उत्पाद आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली कि एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब उत्तर प्रदेश से वैशाली ले जाया जा र...