काशीपुर, जून 29 -- काशीपुर। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) की गोष्ठी में उत्तराखंड के विकास पर चर्चा की गई। कहा कि उत्तराखंड के जल, जंगल, जमीन, नहरों व नदियों पर उत्तर प्रदेश से अधिकार वापस लिये जाएं। साथ ही कुमाऊं, गढ़वाल के साथ ही तराई कमिश्नरी के साथ ही नये जिलों व तहसीलों का पुर्नगठन किया जाये। कहा कि उक्रांद की सरकार आने पर उत्तराखंड के विकास का नियोजन ऊंचाई के हिसाब से पांच भागों में होगा। रविवार को उक्रांद के जिलाध्यक्ष जगदीश बौड़ाई के कविनगर स्थित आवास पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...