गोपालगंज, मई 4 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि। जिला उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जादोपुर थाने के रजवाही गांव के समीप से एक शराब लदी पिकअप को जब्त किया। शराब उत्तर प्रदेश से मोतिहारी ले जायी जा रही थी। टीम ने मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया । गिरफ्तार तस्कर पूर्वी चंपारण जिले के खजुरिया थाना अंतर्गत मंगलपुर हुसैन गांव निवासी राजदेव राय है। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जादोपुर-मंगलपुर पुल के रास्ते शराब की एक बड़ी खेप भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही विभाग की टीम ने रजवाही गांव के समीप वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी क्रम में एक पिकअप को संदेह के आधार पर रोका गया। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमे...