आरा, दिसम्बर 4 -- -मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई, दो वाहनों से जब्त की गई शराब आरा, हमारे संवाददाता। यूपी से भोजपुर आ रही करीब पांच लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब गुरुवार को जब्त की गई। इस दौरान मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें जेल भेज दिया गया। सहायक आयुक्त मद्य निषेध रजनीश के नेतृत्व में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम की ओर से यह कार्रवाई की गई। दो वाहनों से शराब जब्त की गई है। इस मामले में उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान मोहनियां- आरा फोरलेन पर जगदीशपुर के पास एक स्कार्पियो से 270 लीटर और एक टेंपो से 61 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। मौके से यूपी के ज्ञानपुर थाने के तस्कर कृष्ण कुमार, कैमूर के झप्पु कुमार और भभुआ के सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया ...