बेगुसराय, सितम्बर 22 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश से भटकी हुई एक लड़की रविवार की शाम बछवाड़ा में मिली है। बछवाड़ा थाने की पुलिस उक्त लड़की को अपनी अभिरक्षा में लेकर उसके नाम पता का सत्यापन कर रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त लड़की झमटिया ढाला के समीप एनएच-28 के किनारे एक यात्रीशेड में अकेली बैठी दिखी। जब आसपास की महिलाओं ने उसे टोका तो वह आक्रामक हो गई। लड़की की इस हरकत पर ग्रामीणों ने मामले की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। डायल 112 पर तैनात एसआई गिरीश प्रसाद सिंह महिला पुलिस के साथ पहुंच उक्त लड़की को अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। वह बार-बार अपना नाम पता बदलकर बता रही थी। पुलिस उसे अपने साथ बछवाड़ा थाने ले गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त युवती विक्षिप्त स्थिति में थी। उससे कई बार पूछने पर उन्होंने अपना पता ...