लखनऊ, दिसम्बर 3 -- -झुग्गी-बस्तियों में भी होगी गहन जांच लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद प्रदेश सरकार ने यूपी में रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला करते हुए बुध‌वार को सभी जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों की तलाश की जाए। उनके लिए डिटेंशन सेंटर बनाए जाएं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी घुसपैठियों के संबंध में सख्त रूख अपनाते हुए मंगलवार को टिप्पणी की थी कि घुसपैठियों के लिए रेड कारपेट नहीं बिछाई जा सकती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पूर्व कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए थे कि बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों की सख्ती से पहचान की जाए। उन्होंने ...