हरदोई, फरवरी 4 -- यूपी के हरदोई से साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को हरदोई में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बताकर महिला अधिकारियों से ठगी करता था। आरोपी ने एक महिला अधिकारी से तो 2.10 लाख की ठगी भी कर ली थी। पुलिस ने फर्जी आईएएस को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित महिला अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पड़ोसी जनपद की एक महिला अधिकारी ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि प्रतापगढ़ भगवानपुर निवासी अनिकेश पांडेय ने मुकेश कुमार पांडेय के नाम से मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर आईएएस अधिकारी की फर्जी आईडी बनाई। 11 फरवरी, 2024 को उसके संपर्क में आने के बाद उससे व परिवार से शादी की बात की। बातच...