एचटी संवाददाता, अप्रैल 28 -- उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश से पाक नागरिकों को निर्वासित करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे, की हत्या के बाद सरकार ने पाक नागरिकों को भारत छोड़ने का नोटिस जारी किया था। यूपी पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कुछ पाक नागरिक स्वेच्छा से चले गए, जबकि अन्य को निर्वासित किया गया क्योंकि सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) वीजा रखने वालों के लिए भारत छोड़ने की समय सीमा 26 अप्रैल थी। उन्होंने कहा, "29 अप्रैल की समय सीमा उन लोगों के लिए है जिनके पास मेडिकल वीजा है, जिसके तहत एक पाक नागरिक 30 अप्रैल से पहले निकल जाएगा...