विशेष संवाददाता, अक्टूबर 5 -- यूपी में 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हर राजनीतिक दल अपनी तैयारी में जुटा है। इस बीच कांग्रेस ने अपने नेताओं को यूपी से पहले बिहार की चुनावी परीक्षा में उतार दिया है। पार्टी ने बिहार विधान सभा चुनावों में यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत कई को जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस के दिल्ली स्थित मुख्यालय ने शनिवार देर शाम पर्यवेक्षकों की तैनाती संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और लोकसभा में पूर्व कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है। वहीं, 41 लोगों को जिला चुनाव पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। इनमें उत्तर प्रदेश से अविनाश पांडे और अजय राय के...