आरा, फरवरी 10 -- -उत्पाद विभाग की टीम ने बक्सर-पटना फोरलेन पर की कार्रवाई -तीन दिनों में दूसरी बड़ी कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप आरा, हमारे संवाददाता। यूपी से पटना जा रही पांच लाख रुपए की विदेशी शराब उत्पाद विभाग की टीम की ओर से सोमवार को जब्त की गई। इस दौरान मौके से पटना के शराब तस्कर को गिरफ्तार कर शाम में जेल भेज दिया गया। उत्पाद विभाग की टीम ने बक्सर-पटना फोरलेन पर बामपाली मोड़ के पास यह कार्रवाई की। टीम की ओर से तीन दिनों में दूसरी बड़ी कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। इससे दो दिनों पहले हरियाणा के चंडीगढ़ से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही 35 लाख रुपए की विदेशी शराब जिले की उत्पाद विभाग की टीम ने बक्सर-पटना फोरलेन पर दौलतपुर ओवरब्रिज के पास से शनिवार को जब्त किया था। साथ ही मौके से गिरफ्तार यूपी के शराब तस्कर को जे...