वरिष्ठ संवाददाता, जून 21 -- यूपी से पंजाब को जाने वाले यात्रियों का सफर मुश्किलों भरा रहेगा। जंडियाला में लांगर लूप लाइन पर नॉन इंटरलाकिंग का काम के चलते प्री नॉन इंटरलाकिंग का काम 26 जून से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेगा। हरिद्वार से अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस 13 व 14 जुलाई को रद्द रहेगी। इसके अलावा जनसेवा, शहीद समेत 19 गाड़ियों को बदले रूट से चलेंगी। सानेहवाल-अमृतसर रेलखंड में जंडियाला में रेल संचालन के सुधार के लिए लूप लाइन डाली जाएगी। इसके लिए मेगा ब्लॉक मंजूर हुआ है। 26 जून से 11 जुलाई तक प्री एनआई और 12 से 14 जुलाई के बीच एनआई होगा। सीनियर डीसीएम के अनुसार जंडियाला में लूप लाइन के काम के चलते प्री नॉन इंटरलाकिंग व नॉन इंटरलाकिंग का काम होगा। यह भी पढ़ें- 3 बच्चों की मां का 12 साल छोटे भतीजे पर आया दिल, रिश्ता देखा न उम्र; किया कांड ये ...