भभुआ, जनवरी 29 -- मेडिकल जांच में पुष्टि होने पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में किया पेश मां मुंडेश्वरी की पूजा-अर्चना करने के बाद शराब पीकर जा रहे थे गांव (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। कैमूर में मौनी अमावस्थ्या पर दर्शन-पूजन करने आए पांच लोगों को स्थानीय थाने की पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में उत्तर प्रदेश के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के पिथोरी गांव निवासी सोनू कुमार, नीतीश कुमार, सत्येंद्र कुमार, तेलम गांव के परमेश्वर साह व अमृत लाल शामिल हैं। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष उदय कुमार ने की। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराने पर पांचों द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद उनके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत अप्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, ज...