गोपालगंज, अगस्त 3 -- -लखनऊ में सड़क हादसे में गई जान, गांव में पसरा मातम -चित्तू टोला गांव में ट्रक चालक का शव पहुंचते ही उमड़ी भीड़ फोटो नंबर 19: यूपी से शव पहुंचते ही चित्तू टोला गांव में भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के चित्तू टोला गांव में शनिवार देर रात उस समय कोहराम मच गया, जब लखनऊ (उत्तर प्रदेश) से सड़क दुर्घटना में मरे ट्रक चालक का शव गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में मातम छा गया। मृतक की पहचान गांव के स्वर्गीय दलसिंगार राम के सबसे छोटे पुत्र 35 वर्षीय मुकेश कुमार राम के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार मुकेश करीब दस दिन पहले किसी एजेंट के माध्यम से लखनऊ ट्रक चलाने के लिए गया था। लखनऊ में शनिवार दोपहर हुए एक सड़क हादसे में उसकी मौत...