नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश (यूपी) से मध्य प्रदेश (एमपी) के लिए नई वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से यह वंदेभारत ट्रेन खजुराहों के बीच चलेगी। इस ट्रेन के चलने से चित्रकूट धाम आना-जाना भी आसान हो जाएगा। इस ट्रेन का सबसे बड़ा फायदा बुंदेलखंड को होगा। यहां के चित्रकूट के साथ ही बांदा और महोबा भी यह ट्रेन रुकेगी। खजुराहो से भाजपा के सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रस्ताव पर नई ट्रेन को चलाने की स्वीकृति रेल मंत्रालय से मिली है। खुद सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने एक्स पर नई ट्रेन का टाइम टेबल भी पोस्ट किया है। यह ट्रेन वाराणसी से विंध्याचल, प्रयागराज के छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा होते हुए खजुराहो जाएगी। पूरा सफर साढ़े 7 घंटे में पूरा होगा। सफर पूरा करेगी। सांसद ने रेल मंत्रालय के इस फैसले...