पूर्णिया, मई 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्तर प्रदेश से ई शिक्षा कोष एप पर फर्जी उपस्थिति बनाने के मामले में मध्य विद्यालय भिखना रुपौली के विशिष्ट शिक्षक चंद्र प्रकाश को जिला शिक्षा विभाग के द्वारा निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 26 मार्च को मध्य विद्यालय भिखना रूपौली के शिक्षक और प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पृच्छा की गयी थी। प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय भिखना रूपौली के द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार मिली शिकायत की पुष्टि हुई। वहीं विशिष्ट शिक्षक चन्द्र प्रकाश द्वारा 29 मार्च को दिये गये स्पष्टीकरण को संतोषप्रद नहीं रहने के कारण पुनः जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण की मांग की गयी, परन्तु मध्य विद्यालय भिखना के विशिष्ट शिक्षक चन्द्र प्रकाश द्वारा कोई भी स्पष्टीक...