हल्द्वानी, दिसम्बर 7 -- रामनगर, संवाददाता। रामनगर के पुछड़ी गांव में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई में रविवार को 52 परिवारों को हटा दिया गया। लेकिन असल सवाल अब भी बरकरार है, आखिर अतिक्रमणकारियों को इस जमीन पर बसाने वालों के खिलाफ कब कार्रवाई होगी। वन अधिकारियों का दावा है कि यहां अतिक्रमण करने वाले अधिकतर लोग यूपी से आए हैं। बार-बार चेतावनी के बाद भी उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वन विभाग पिछले कुछ सालों में कई अतिक्रमणकारियों का बिजली का कनेक्शन काट चुका है। इसके अलावा स्टांप पर जमीन बेचने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि पुछड़ी गांव में सौ रुपये के स्टांप पर जमीन बेचकर अतिक्रमण किया गया है। इस मामले में दर्ज मुकदमे पर पुलिस जांच कर रही है। वन विभाग पर भी बड़ा स...