लखनऊ, सितम्बर 14 -- लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अवैध प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ व उत्तर प्रदेश से अवैध बांग्लादेशियों की पहचान, गिरफ्तारी और निर्वासन के लिए विशेष टास्क फोर्स गठित किए जाने का आग्रह किया। डॉ. सिंह ने कहा कि जिस तरह ब्रिटेन, जर्मनी और पोलैंड ने अवैध प्रवासियों के अपराधों पर कठोर कदम उठाए हैं, उसी तरह भारत को भी निर्णायक नीति अपनानी होगी। उन्होंने कहा कि 2024-25 में दिल्ली से 2,100 से अधिक बांग्लादेशी नागरिक और असम से मई 2025 से अब तक 303 अवैध नागरिक वापस भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि भारत में अनुमानत: एक से दो करोड़ अवैध बांग्लादेशी रह रहे हैं, जो जनसांख्यिकीय संतुलन और राष्ट्रीय सु...