रांची, नवम्बर 10 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पुंदाग ओपी की पुलिस ने सातवीं कक्षा की बच्ची को अपहरण करने की नियत से उसका पीछा करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र का रहने वाला 40 वर्षीय साहस कुमार करीब पांच दिन से बच्ची का पीछा कर रहा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद रविवार को परिजन और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में बच्ची की मां ने आरोपी के विरूद्ध पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री के इंस्टाग्राम में फोटो को फॉलो करते हुए आरोपी रांची पहुंच गया। चार दिन पहले भी आरोपी ने उनकी पुत्री का पीछा किया था, जिससे वह डर गयी थी। परिजनों का दावा है कि आरोपी कोई अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में था। इधर, पूछताछ में आ...