लखनऊ, सितम्बर 8 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने के मकसद से ताइवान के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत के मुद्दे पर सोमवार को यहां उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें सेमीकंडक्टर, डाटा सेंटर और उन्नत प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में नए अवसरों पर मंथन किया गया । उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही ताइवान का दौरा करेगा, ताकि व्यापार और निवेश संबंधों को और प्रगाढ़ किया जा सके। इन्वेस्ट यूपी ने नयी परियोजनाओं को सुगम बनाने के लिए ताइवान डेस्क की स्थापना की है। इसके जरिए यूपी एफडीआई,एवं फॉर्च्यून ग्लोबल-500 तथा फॉर्च्यून इंडिया-500 निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत निवेशकों को सहयोग उपलब्ध कराएगा। बैठक में संयुक्त उपक्रमों, निवेश अवसरों और दीर्घकालिक सहयोग पर चर्चा हुई। ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्ट...