शामली, मई 18 -- शामली। जिला अस्पताल शामली के सभागार में पहुंचकर यूपी सिडको के अध्यक्ष वाईपी सिह द्वारा जनपद में चल रहे यूपी सिडको के निर्माणाधीन कार्यों एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की गई। आयोजित बैठक में अधिशासी अभियंता यूपी सिडको द्वारा निर्माणधीन कार्यों के बारे में अवगत कराया किघ् 18.35 करोड़ की लागत से 50 बेडेड क्रिटिकल केयर सेंटर, 44.29 करोड़ की लागत से जयप्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालय ऊन, व 9.47 करोड़ की लागत से महिला पॉलिटेक्निक न्यू ब्लॉक निर्माण कार्य का निर्माण चल रहा है। बैठक में समीक्षा करते हुए अध्यक्ष वाईपी सिंह द्वारा सभी निर्माणाधीन कार्यों को मानक के अनुसार उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करनेघ् के कड़े निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य में क्वालिटी के साथ समझौता न...