फतेहपुर, अगस्त 19 -- फतेहपुर। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत यूपी सिडकों द्वारा कराए जा रहे कार्यो का राज्य सलाहकार समिति सदस्य ने निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों से भी वार्ता की और उनकी समस्याओं को जाना। उन्होने मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। मलवां ब्लॉक के वाजिदपुर तथा डगरैया गांव प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अभिजीत भारती पहुंचे। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत यूपी सिडकों के द्वारा कराए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। जहां पर ग्रामीणों से बात करते हुए कराए जा रहे कार्यो की जानकारी और उनकी समस्याओं को भी सुना। साथ ही पीएमएजीवाई के तहत शासकीय धन का समुचित उपयोग करते हुए अनुसूचित जाति को लाभांवित किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि सरकार नागिरकों के जीवन को सरल बनाने के लिए प्रयास...