रुद्रपुर, अगस्त 24 -- खटीमा, संवाददाता। तहसील के सीमांत गांव खेलड़िया 22 पूल के ग्रामीणों को शनिवार को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने नोटिस जारी कर तत्काल जमीन खाली करने के लिए कहा है। इससे ग्रामीणों में खलबली मची हुई है। रविवार को ग्रामीणों ने बैठक कर निर्णय लिया कि एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर इस मामले से अवगत कराया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा पहुंचने पर उनसे मुलाकात कर कार्रवाई पर रोक लगाने की गुहार लगाई जाएगी। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने पूर्व में नोटिस जारी कर 19 जून तक ग्रामीणों को कब्जा हटाने के लिए कहा था। अन्यथा की स्थिति में बलपूर्वक कब्जा हटाने और इसका खर्च ग्रामीणों से वसूलने की चेतावनी दी थी। निर्धारित समय तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। शनिवार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश स...