लखनऊ, अप्रैल 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने डीजीपी प्रशांत कुमार के बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि भाजपा राज में नियुक्तियों में पीडीए समाज की उपेक्षा के आंकड़े लगातार उजागर हो रहे हैं। इससे पीडीए समाज के साथ हो रहे अन्याय का खुलासा हो रहा है और पीडीए समाज में आक्रोश भी पनप रहा है। इसी पृष्ठभूमि में अब यूपी की प्रभुत्ववादी भाजपा सरकार और उसके अधिकारी सफ़ाई देने पर मजबूर हैं। अखिलेश ने सोमवार को एक्स पर यह पोस्ट करते हुए आगे लिखा, पीडीए की 'चेतना, अपने हक़-अधिकार पाने की नई लोकतांत्रिक क्रांति की ओर बढ़ चली है। इससे पहले अखिलेश यादव ने एक पोस्ट में प्रयागराज में एसएचओ व एसओ में पीडीए के प्रतिनिधित्व संबंधी आंकड़ा पेश करते हुए कहा था कि 90 प्रतिशत पीडीए को प्रयागराज पुलिस में केवल 25 प्रतिशत प्रतिनिधित्व। यह है पीडीए...