लखनऊ, सितम्बर 6 -- समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा को संपत्तियां बनाना नहीं बल्कि बेचना आता है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने लखनऊ की छत्तर मंजिल को गुपचुप तरीके से बेंच दिया है। उन्होंने शनिवार को कहा है कि उप्र की संपत्ति हो या देश की, भाजपा सिर्फ बेच रही है। भाजपा को राष्ट्र की संपत्तियां बनाना नहीं आता है सिर्फ और सिर्फ बेचना ही आता है। लगता है जब पैसा कम पड़ गया तो उप्र सरकार ने अपने 'एक ट्रिलियन के झूठे दावे में पैसे जोड़ने के लिए अब 'छत्तर मंजिल को अपने संगी-साथियों को खुफिया तरीके से गुपचुप बेच दिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा राज में 'नारी वंदना के जुमले का सच ये है कि नारी की असम्त और अस्मिता के लिए कोई सुनवाई तक नहीं हो रही है, कार्रवाई तो बहुत दूर की बात है। जिस सरकार में 'आत्मदाह के प्रयासों का रिकॉर्ड बन...