कौशाम्बी, मार्च 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बुधवार को जिले के भ्रमण पर आए। कलक्ट्रेट के उदयन सभागार में उनकी मौजूदगी में सीएम योगी के नि:शुल्क सिलेंडर रीफिल की सब्सिडी के चेक वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ। उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने 10 लाभार्थियों को सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक दिया। इनमें शीलू देवी, रिंकी, नत्थी देवी, सुषमा देवी, पूजा देवी, रन्नू देवी, साधना, रीता देवी, रेखा देवी रहीं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से होली के अवसर पर उज्ज्वला लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर रीफिल सब्सिडी प्रदान की गई है। जिले में 182561 उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारक हैं। जिनके सापेक्ष दीपावली में माह अक्तूबर से दिसम्बर 2024 तक 79105 लाभार्थियों को एवं होली में जनवरी 2025 से मार्च 2025 ...