लखनऊ, जून 27 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश 11 % की दर से देश में सबसे तेज़ ग्रोथ करने वाला प्रदेश बन चुका है। देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है और यूपी दूसरे नंबर पर। वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में आने से लोग डरते थे पर अब छवि बदल चुकी है। कानून व्यवस्था में सुधार से प्रदेश में निवेश तेजी से बढ़े हैं। आज प्रदेश गन्ना, शीरा, एथेनॉल के उत्पादन में देश में नंबर एक पर है। यह बात आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कही। वह लखनऊ में एसोचैम की ओर से एमएसएमई पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन प्रदेश भर से आए उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्टर्स समिट और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए देश-विदेश में प्रदे...